Connect with us

गोरखपुर

बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

Published

on

जीएसटी और एआरटीओ की सतर्कता सिर्फ एंट्री फीस तक

गोरखपुर। दिल्ली से बिहार जा रही एक लग्जरी बस कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी से सौ मीटर पहले पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए तरयासुजान पुलिस ने अस्पताल भेजवाया। उक्त बस पर सवारियों के साथ-साथ ऊपर काफी सारा सामान (लगेज) लदा हुआ था — जैसे यह बस सवारी वाहन न होकर मालवाहक वाहन हो।

हेतिमपुर टोल प्लाजा और सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर अक्सर जीएसटी और एआरटीओ की टीम इन बसों की जांच करती है, लेकिन उनकी जांच सिर्फ इतनी ही रहती है कि इन बसों ने उनके लिए पांच हजार की एंट्री कराई है या नहीं। यह संयोग है कि कोई हताहत नहीं हुआ, सिर्फ यात्री घायल हैं।

काश…जिले के ईमानदार डीएम और एसपी कुशीनगर इस घटना का एक बार संज्ञान लें तो पूरी पोल परत दर परत खुल जाएगी।

घटना स्थल पर पहुंचे आम आदमी की एक ही उम्मीद…
क्या इस तरह के संचालन पर बस मालिकों के खिलाफ कुशीनगर के डीएम और एसपी कोई कार्रवाई करेंगे…?

Advertisement

कब तक चलेगा खेल…
इस मामले में जीएसटी और एआरटीओ की लापरवाही से आम आदमी की जान आजकल बकरी और मुर्गी जैसी हो गई है…!

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page