गोरखपुर
ओवरब्रिज निर्माण की सुस्ती से जनता बेहाल, सेतु निगम की लापरवाही पर उठे सवाल

गोरखपुर। शहर के प्रमुख स्थानों — खजांची चौक, पादरी बाजार और नखास क्षेत्र में बनने वाले ओवरब्रिज का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है। पर्याप्त बजट और सरकार की स्पष्ट मंशा होने के बावजूद सेतु निगम की कछुआ चाल से निर्माण कार्य ठप पड़ा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारी सिर्फ जांच और बयानबाजी तक सीमित हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कार्य की रफ्तार बेहद धीमी है। इस कारण रोजाना जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों की बसें, एंबुलेंस और आम वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
व्यापारी वर्ग भी इस सुस्ती से खासा नाराज है। उनका कहना है कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा न हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग उठ रही है।
शहरवासियों की उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब इन अधूरे ओवरब्रिजों का कार्य जल्द पूरा हो और गोरखपुर को जाम से राहत मिल सके।