वाराणसी
छुट्टा पशु से टकराई बाइक, इकलौते बेटे की मौत

वाराणसी में दिवाली के दिन देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर छुट्टा पशु से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी अखिलेश सिंह (25 वर्ष) किसी आवश्यक कार्य से वाराणसी गए थे। घर लौटते समय भिखारीपुर गांव के समीप उनकी बाइक अचानक सामने आए छुट्टा पशु से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक हाईवे पर करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई।
राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अखिलेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। उनके पिता अनिल सिंह मुंबई में नौकरी करते हैं, जबकि मां भी वहीं रहती हैं। अखिलेश अपने पैतृक घर खालिसपुर में दादी के साथ रहते थे। वह एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के रूप में कार्यरत थे और साथ ही पढ़ाई भी कर रहे थे।
दिवाली की रात जब घर लौटते समय यह हादसा हुआ, तो परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।