सोनभद्र
चोपन पुलिस ने सात युवकों के खिलाफ की निरोधात्मक कार्रवाई

चोपन (सोनभद्र)। थाना चोपन पुलिस ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सात युवकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत यह कार्रवाई की गई, जिसमें सात आरोपियों को निरोधात्मक धाराओं में पाबंद कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों में आशीष गोस्वामी और अनीश गोस्वामी पुत्र प्रेमनारायण गोस्वामी निवासी ग्राम अदलगंज थाना चोपन, ओमप्रकाश पुत्र बबून्दर निवासी गंगटी, अनूप कुमार पुत्र रजई निवासी कोटिया अदलगंज, राहुल पुत्र बबून्दर, करन पुत्र महेन्द्र निवासी कोटिया अदलगंज तथा शिवकुमार पुत्र बबून्दर निवासी गंगटी अदलगंज शामिल हैं।
थाना चोपन पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत की गई है। इन सभी के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक शिवानंद राय मय हमराहियों के साथ शामिल रहे। इस कार्रवाई का उद्देश्य आगामी त्योहारों को देखते हुए किसी भी प्रकार की अशांति या विवाद की स्थिति को रोकना बताया जा रहा है।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने या माहौल बिगाड़ने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।