शिक्षा
Sampurnanand Sanskrit Vishwavidyalaya : ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिला जारी

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र में त्रैमासिक प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। केंद्र द्वारा कुल छह पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी 31 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो. रमेश प्रसाद ने बताया कि सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस बार उपलब्ध पाठ्यक्रम हैं– ज्योतिष एवं कुंडली विज्ञान, वास्तु विज्ञान, भाषा शिक्षण (संस्कृत संभाषण), कर्मकांड, योग और पाली।
प्रत्येक पाठ्यक्रम का शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। एक बार पाठ्यक्रम का चयन करने के बाद उसमें परिवर्तन संभव नहीं होगा। कक्षाएं लाइव या वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से संचालित की जाएंगी और SSVV Online App / Zoom पर उपलब्ध होंगी।
अभ्यर्थी संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7991833155 पर संपर्क किया जा सकता है या ईमेल ostcssvv@gmail.com पर लिखा जा सकता है। निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम से अभ्यर्थियों को विभिन्न शास्त्रों की प्रारंभिक जानकारी के साथ-साथ सामाजिक उन्नयन की भावना भी जागृत होगी।