गाजीपुर
सड़क हादसे में किशोर की मौत, दो लोग घायल

गाजीपुर। जिले में रविवार दोपहर लगभग 2 बजे अंबेडकर मोड़ के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना से यूसुफपुर और सराय गोविंद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत यूसुफपुर निवासी प्रियांशु सिंह (25 वर्ष), सत्यम ठठेरा (16 वर्ष) और हर्ष दुबे (13 वर्ष) लक्ष्मी पूजनोत्सव की तैयारी कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। तभी जंगीपुर की ओर से आ रहा बोरे से लदा एक ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हर्ष दुबे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रियांशु सिंह और सत्यम ठठेरा को हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय गाजीपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने सत्यम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक हर्ष दुबे अपने ननिहाल यूसुफपुर में रहता था, जबकि उसके माता-पिता ग्राम सराय गोविंद के निवासी हैं। दुर्घटना की खबर फैलते ही दोनों गांवों में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना शादियाबाद थाना पुलिस को दे दिया था। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।