मनोरंजन
सनी देओल ने जन्मदिन पर की नई फिल्म की घोषणा, फैंस हुए उत्साहित

मुंबई। बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता सनी देओल ने अपने 68वें जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म ‘गबरू’ का मोशन पोस्टर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी। मोशन पोस्टर में सनी देओल का इमोशनल और गंभीर अवतार देखा गया, जिसमें वह गोद में खून से लथपथ एक लड़की को उठाए हुए हैं।
अभिनेता Sunny Deol ने पोस्ट के साथ लिखा, “ताकत वो नहीं है जो आप दिखाते हैं, बल्कि वो है जो आप करते हैं। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। आप सभी के लिए कुछ है, जो इंतजार कर रहे हैं। ‘गबरू’ सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी। साहस, विवेक और करुणा की एक कहानी। मेरे दिल से… दुनिया के लिए।”
मोशन पोस्टर को देखने के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएँ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक फैन ने लिखा, “सनी पाजी अब इमोशनल रोल में। इस गिफ्ट के लिए थैंक यू।” तो किसी ने कहा, “इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है गबरू सर।” वहीं, अमन सिंह देवा नाम के एक फैन ने लिखा, “गबरू फिल्म को ‘फर्स्ट डे, फर्स्ट शो’ देखने का बेसब्री से इंतजार है।”
सनी देओल इस फिल्म के अलावा ‘बॉर्डर 2’, ‘रामायण: पार्ट 1 और पार्ट 2’, ‘लाहौर 1947’, ‘गदर 3’ और ‘जाट 2’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इनके अलावा उनके पास ‘सूर्या’, ‘सफर’ और ‘बाप’ जैसी फिल्में भी लाइन में हैं, जिनकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।
फिल्म ‘गबरू’ के डायरेक्टर शशांक उदयपुरकर हैं, जिन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है। मोशन पोस्टर में दिखाया गया सीन दर्शकों को फिल्म की कहानी का पहला हिंट देता है और यह साफ है कि यह एक एक्शन-एंटरटेनर होगी।