गोरखपुर
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद

गोरखपुर। त्योहारों को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 19 से 31 अक्टूबर तक गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, छपरा, सिवान और बनारस समेत छह प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी है। रेलवे प्रशासन ने भीड़ नियंत्रित करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग 1 नवंबर से सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर इन स्टेशनों पर सुरक्षा एवं निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गोरखपुर और छपरा स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया (विश्राम स्थल) बनाए गए हैं, जिनमें पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, मोबाइल चार्जिंग सुविधा और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
गोरखपुर जंक्शन में लगभग 2,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में पांच होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जिनमें लगभग 2,000 यात्रियों के बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इन क्षेत्रों में शुद्ध पानी, हेल्प डेस्क और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है, ताकि स्टेशनों, प्लेटफार्म, सीढ़ियों और पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) पर सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित की जा सके। स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से विशेष निगरानी की जा रही है।
साथ ही, गोरखपुर से दिल्ली, कानपुर और लखनऊ के लिए 200 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लाउडहेलर के माध्यम से यात्रियों को लगातार जागरूक और सचेत किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर यात्रियों को रोप के माध्यम से कतारबद्ध कर अनारक्षित कोचों में बैठाया जाएगा।