चन्दौली
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में शामिल होगा सकलडीहा पीजी कॉलेज का छात्र बिट्टू सोनकर
ग्वालियर विश्वविद्यालय में आयोजित होगा विशेष प्रशिक्षण शिविर 2025
सकलडीहा (चंदौली)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 में सकलडीहा पीजी कॉलेज, सकलडीहा, चंदौली के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक बिट्टू सोनकर का चयन हुआ है। यह शिविर ग्वालियर विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से चयनित स्वयंसेवकों को विशेष परेड प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने बिट्टू सोनकर के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के प्राध्यापकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “सकलडीहा पीजी कॉलेज, जो आकांक्षी जिला चंदौली के ग्रामीण अंचल में स्थित है, आज प्रदेश और देश स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। हमारे छात्र-छात्राएं निरंतर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं।”
प्राचार्य ने आगे कहा कि “हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो उनकी प्रतिभा निश्चित रूप से चमकेगी।”
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह यादव, डॉ. श्यामलाल एवं डॉ. अनिल तिवारी सहित महाविद्यालय के तमाम प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने बिट्टू सोनकर का उत्साहवर्धन किया।
महाविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि 4 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग हेतु बिट्टू सोनकर को हर संभव सहयोग और सहायता प्रदान की जाएगी।
