शिक्षा
सूर्या इंटरनेशनल स्कूल : देशभक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत रही नन्हे-मुन्नों की फैंसी ड्रेस शो
संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्लेवे से लेकर यूकेजी तक के नौनिहालों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। नन्हे-मुन्नों के ड्रेसिंग सेंस ने न सिर्फ मंच को रंगीन बना दिया, बल्कि उपस्थित अभिभावकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में बच्चों ने विविध रूपों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण-राधा और वीर हनुमान का रूप धरकर भारतीय संस्कृति को सजीव किया, तो किसी ने आजादी के दीवानों और भारत माता का अभिनय कर देशभक्ति का भाव जगाया। वहीं कुछ बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर और पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाकर समाज में सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की।

प्लेवे वर्ग के बच्चों ने प्रकृति और भारतीय एकता को दर्शाने वाले परिधानों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी, जबकि एलकेजी वर्ग के विद्यार्थियों ने देवी-देवताओं के रूप में मंच पर आकर प्राचीन भारतीय संस्कृति को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा, “ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और उनमें समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं।”
वहीं श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने नौनिहालों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “इन बच्चों में भविष्य के बड़े आयोजनों में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता स्पष्ट झलकती है।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी, आरती चौधरी और सोनाली तिवारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।
