वाराणसी
चेतगंज पुलिस ने छात्राओं को दी सुरक्षा और सशक्तिकरण की जानकारी
वाराणसी। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना चेतगंज क्षेत्र में स्थित श्री खेदन लाल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में चेतगंज पुलिस टीम ने छात्राओं को 360 डिग्री सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों — 1090, 1930, 1098, 181, 102, 108, 101, 1076 और 112 — की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना, कन्या सुमंगला योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, ताकि वे इनके लाभ और उद्देश्य समझ सकें। टीम ने उन्हें आत्मरक्षा, अपने अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत श्रीवास्तव और महिला उपनिरीक्षक आदर्शिका ने किया। इस अवसर पर आरक्षी संजू कुमारी, अजय लक्ष्मी, ब्यूटी सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे। पुलिस टीम ने पीपीटी प्रस्तुति, वीडियो और ऑडियो के माध्यम से मिशन शक्ति केंद्र की सेवाओं और महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को छात्राओं तक पहुँचाया।
प्रभारी निरीक्षक, थाना चेतगंज के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य और अध्यापिकाओं ने भी सक्रिय सहभागिता की। छात्राओं की समस्याओं व शिकायतों के प्रार्थना पत्र मौके पर ही स्वीकार किए गए और उनका तत्काल समाधान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस टीम ने छात्राओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए दिशा-निर्देश दिए। छात्राओं ने मिशन शक्ति टीम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उनके अधिकारों और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा का स्रोत हैं।
