मध्य प्रदेश
रायसेन में नाबालिग लड़की बरामद, पुलिस पर गंभीर आरोप

रायसेन (मध्य प्रदेश)। सिलवानी थाना क्षेत्र के जैथारी से एक साल पहले लापता हुई नाबालिग लड़की हाल ही में इंदौर से जैथारी चौकी प्रभारी अरविंद पांडे की पहल पर बरामद की गई है। हालांकि परिजनों ने चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आरोपी सोनू विश्वकर्मा से तीन लाख रुपए लेकर पूरे मामले को दबा दिया।
पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, कलेक्टर और एसपी रायसेन को आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी, जो 108 एंबुलेंस चालक था, ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया था।
जब बच्ची बरामद हुई, तब चौकी प्रभारी ने न तो नाबालिग का मेडिकल कराया और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने मामले के सबूत नष्ट कर इसे रफा-दफा करने की कोशिश की।
Continue Reading