वाराणसी
अजय राय ने हिमांशु सिंह को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर साधा निशाना
वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बड़ी पियरी, कबीरचौरा निवासी स्वर्गीय हिमांशु सिंह के तेरहवीं संस्कार पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार करेंट लगने से हो रही मौतें सरकार और प्रशासन की नाकामी का जीता-जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि स्व. हिमांशु सिंह की मृत्यु कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि बिजली विभाग की लापरवाही और सरकारी भ्रष्टाचार का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि तेरह दिन बीत जाने के बाद भी न तो दोषियों पर कार्रवाई हुई, न पीड़ित परिवार को मुआवज़ा मिला और न ही नौकरी का आश्वासन दिया गया। “यह सरकार जनता की जान की कोई कीमत नहीं समझती। “
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि वाराणसी में करोड़ों की परियोजनाएँ कागज़ों पर तो चमक रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि खुले तारों से लोगों की जान जा रही है। सरकार विकास नहीं, बल्कि धांधली और भ्रष्टाचार का जाल बुन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र अब हादसों का शहर बन चुका है—जहाँ कभी गड्ढों में दुर्घटनाएँ होती हैं, तो कभी बिजली के झटकों से जानें जा रही हैं।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्व. हिमांशु सिंह के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय की इस लड़ाई को सड़कों से लेकर सदन तक लड़ेगी। उन्होंने कहा कि “मोदी-योगी सरकार जनता की सुरक्षा, जवाबदेही और ईमानदारी में पूरी तरह विफल हो चुकी है। वाराणसी अब विकास नहीं, बल्कि लापरवाही और भ्रष्टाचार की राजधानी बन गई है।”
इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, मनीष मोरोलिया, मनोज वर्मा मनु, अब्दुल हमीद डोडे, आरिफ अहमद, राजेश कसेरा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
