चन्दौली
विधायक रमेश जायसवाल ने दो सहकारी साधन समितियों का किया लोकार्पण
बबुरी व बजहा ग्राम सभाओं में 45-45 लाख की लागत से बनी बी-पैक्स समितियां
बबुरी (चंदौली)। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल ने विकास खंड सदर के ग्रामसभा बबुरी व बजहा में 45 लाख 43 हजार रुपये की लागत से निर्मित बी-पैक्स (सहकारी साधन समिति) भवनों का लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि इन सहकारी साधन समितियों की स्थापना क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पर की गई है। उन्होंने कहा कि “किसानों की सुविधा और विकास के लिए मैंने शासन से इन समितियों के निर्माण की मांग की थी। आज 40 साल बाद यह सपना पूरा हुआ है, जिससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास की गति किसी भी कीमत पर रुकने नहीं दी जाएगी। “मैं शासन स्तर पर विकास कार्यों के लिए पूरी ताकत के साथ प्रयास करता रहूंगा,” विधायक ने कहा।
लोकार्पण कार्यक्रम में बजहा ग्राम प्रधान कल्लू सिंह, परनपुर ग्राम प्रधान सुभाष मौर्य, सलेमपुर ग्राम प्रधान सूरज सिंह, अनिल तिवारी, चंद्रकांत मौर्य, विनोद चौहान, नारायण जायसवाल, शशि प्रकाश गुप्ता, सोनू केसरी, विधायक प्रतिनिधि संजय कनौजिया सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
