वाराणसी
चश्मे में हिडन कैमरे के साथ पकड़ा गया श्रद्धालु

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों ने एक श्रद्धालु के चश्मे में छिपा कैमरा पाया। जांच में सामने आया कि श्रद्धालु अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए मंदिर आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के हैदराबाद निवासी बेनडापुडी प्रुधवी राजू अपने परिवार माँ बड़ालक्ष्मी, पत्नी मैत्री और मामा रवि के साथ 13 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचे और शिवाश्रय होटल, कचौड़ी गली, थाना चौक में ठहरे। 14 अक्टूबर की सुबह 9 बजे उन्होंने सुगम दर्शन का टिकट लेकर मंदिर में प्रवेश किया।
सुरक्षा जांच के दौरान प्रुधवी राजू के चश्मे में लगे हिडन कैमरे की जानकारी मिली। पुलिस ने उनका मोबाइल और चश्मा जांचा तो पता चला कि कैमरे से मन्दिर परिसर में अपनी माँ की तीन तस्वीरें ली गई हैं। प्रुधवी राजू को तत्काल थाना चौक ले जाकर पूछताछ की गई।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे परिसर में किसी भी प्रकार के छिपे हुए कैमरा या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने से बचें और नियमों का पालन करें।