वाराणसी
सड़क पार करते समय बुजुर्ग की मौत, बाइक सवार पर केस दर्ज

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के पास बीती शाम सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से 70 वर्षीय विनाऊ राम की मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक रुस्तमपुर गांव के निवासी थे। उसी दौरान चिरईगांव निवासी छोटू की बाइक अनियंत्रित होकर विनाऊ राम से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
Continue Reading