वाराणसी
दिव्यांग बच्चों की कला ने बिखेरी रौशनी

रुद्रा गंजेस सोसाइटी में लगी विशेष प्रदर्शनी
वाराणसी। परिवर्तन सक्षम दिव्यांग संस्थान, बच्छाँव (वाराणसी) के बच्चों द्वारा हस्त-निर्मित मोमबत्तियों, कलात्मक डिज़ाइनर दीयों और स्वनिर्मित खड़े गरम मसालों की एक आकर्षक प्रदर्शनी रुद्रा गंजेस सोसाइटी, पड़ाव परिसर में लगाई गई।
इस प्रदर्शनी में संस्थान के मूक–बधिर बच्चे — किशन, गौरव, हिमांशु, आंचल और चाँदनी ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन बच्चों को विशेष शिक्षिकाओं चंद्रकला रावत और संगीता पाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की नई पहचान मिली।
सोसाइटी के निवासियों ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए उनकी पहल को सराहा और आर्थिक सबलता की दिशा में ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करने की बात कही। इस आयोजन में मैजिशियन एस.डी. (शशांक द्विवेदी) का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों के उत्साह को और बढ़ाया।