Connect with us

वाराणसी

वाराणसी रेलवे पुलिस ने किया नाजायज गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी-झपटमारी और अवैध तस्करी रोकने के अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। थाना जीआरपी कैण्ट वाराणसी, CIB-BSB और RPF की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म नं. 9 के सामने लाइन नं. 14 के पास 3 व्यक्तियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान विरन कुमार (डुमरिया, थाना चैनपुर, जिला कैमूर, भभुआ, बिहार), चन्द्रभान कुमार और ऋषि कुमार (दोभरी, थाना चैनपुर, जिला कैमूर, भभुआ, बिहार) के रूप में हुई। उनकी तलाशी लेने पर कुल 16.7 किग्रा नाजायज गांजा बरामद हुआ।तलाशी में पाया गया कि विरन कुमार के बैग में भूरे रंग के टेप से लिपटे बंडल में 8.40 किग्रा गांजा, चन्द्रभान कुमार के बैग में 4.35 किग्रा गांजा और ऋषि कुमार के बैग में 3.95 किग्रा गांजा रखा गया था।

बरामदगी की अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गई है।रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में की गई, जिसमें सभी टीम सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।यह कार्रवाई रेलवे पुलिस की सक्रियता और अपराध रोकने के निरंतर प्रयासों का उदाहरण है। अधिकारियों ने यात्रियों और आम जनता को सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page