Connect with us

चन्दौली

विधायक रमेश जायसवाल ने किया मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा का शुभारंभ

Published

on

अब पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं करनी पड़ेगी लंबी यात्रा

चंदौली। भारत सरकार विदेश मंत्रालय के सहयोग से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा आमजन की सुविधा के लिए मुख्य डाकघर चंदौली पर सोमवार को विधायक रमेश जायसवाल ने मोबाइल पासपोर्ट वैन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पासपोर्ट अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।

रमेश जायसवाल ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा जनपद चंदौली जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से पासपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है। मुख्य डाकघर के समीप आमजन का पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इससे लोगों को धन और समय की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। बताते चलें कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ द्वारा मुख्य डाकघर चंदौली में मोबाइल वैन सेवा के माध्यम से जनपद वासियों का पासपोर्ट के लिए आवेदन स्वीकार किया जा रहा है। सोमवार को विधायक रमेश जायसवाल ने फीता काटकर पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ किया।

रमेश जायसवाल ने कहा कि पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा के शुरू होने से क्षेत्रीय जनों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सेवा आगामी तीन दिनों तक मुख्य डाकघर पर उपलब्ध रहेगी। सभी लोग इसका लाभ उठाएं। सहायक पासपोर्ट अधिकारी संजीव सक्सेना ने बताया कि मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा से नागरिकों को त्वरित व सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्य डाकघर पर यह सुविधा उपलब्ध होने से दूर-दराज के लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

Advertisement

नोडल अधिकारी सुधीर तिवारी ने बताया कि भारत सरकार विदेश मंत्रालय की महत्वपूर्ण पहल से क्षेत्रीय नागरिकों को पासपोर्ट आवेदन के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं है। अब यह सुविधा मुख्य डाकघर चंदौली पर उपलब्ध है। आगामी तीन दिनों तक यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। श्री तिवारी ने बताया कि 13, 14 व 15 अक्टूबर तक प्रतिदिन 50 अपॉइंटमेंट स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति पासपोर्ट एप डाउनलोड कर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। इसके लिए वैन वन का चुनाव करना है। इस मौके पर सत्यापन अधिकारी नंदकिशोर, पोस्टमास्टर श्रवण कुमार सहित पूरी टीम मौजूद रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page