वाराणसी
त्योहारों से पहले सीपी ने की यातायात और अपराध समीक्षा

लंबित मामलों की समीक्षा और विवेचना गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता
उपनिरीक्षकों को 100 मीटर के भीतर अतिक्रमण रोकने और पार्किंग पर रोक के निर्देश
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर में आगामी त्योहारों को देखते हुए यातायात और अपराध व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस कमिश्नर ने यातायात लाइन सभागार में आयोजित बैठक में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की स्थिति पर बारीकी से ध्यान दिया और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि प्रमुख 40 चौराहों पर दो-दो दारोगा तैनात रहेंगे, जो यातायात पुलिस के साथ समन्वय करके जाम मुक्त आवागमन सुनिश्चित करेंगे। उपनिरीक्षकों को मुख्य चौराहों के 100 मीटर की परिधि में अतिक्रमण रोकने और किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न होने का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। यातायात निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों को यह भी कहा गया कि टूरिस्ट बसें सड़कों पर खड़ी न हों और सड़क पर किसी भी प्रकार की पार्किंग न हो। नो-एंट्री क्षेत्र में मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस कमिश्नर ने गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, डकैती आदि के अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा/गैंगस्टर कार्रवाई करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए। सभी थानाध्यक्षों से थानों में लंबित मामलों की स्थिति की समीक्षा कर त्वरित निस्तारण और विवेचना की गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की यह समीक्षा बैठक त्योहारों के दौरान शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात एवं अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।