बलिया
खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, त्योहारों पर शुद्धता सुनिश्चित करने की मुहिम तेज

बलिया। त्योहारों के आगमन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुद्धता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बलिया जिले में शनिवार को विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 किलो दूषित छेना को मौके पर ही नष्ट करा दिया।सहायक आयुक्त द्वितीय डॉ. वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने परिखरा स्थित मंडी गेट के पास वैष्णवी मिष्ठान भंडार पर छापा मारा।
निरीक्षण के दौरान छेना की मिठाई में मक्खियां पाई गईं, जिससे खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और सफाई को लेकर गंभीर लापरवाही उजागर हुई। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब ₹2,440 मूल्य के 13 किलो छेना को मौके पर ही नष्ट करा दिया और दुकानदार को साफ-सफाई बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।
टीम ने इसके साथ ही न्यू श्री कामधेनु स्वीट्स के गोदाम का निरीक्षण किया और सुधार के लिए नोटिस जारी किया। वहीं, बेल्थरारोड क्षेत्र में गोपाल ट्रेडर्स से भुना चना और गुड़ के नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।
सहायक आयुक्त डॉ. मिश्र ने कहा कि विभाग की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि त्योहारों के समय उपभोक्ताओं को शुद्ध, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मिलावटखोरों और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।