बलिया
बलिया में पुलिस मुठभेड़, ₹15,000 के इनामी समेत दो बदमाश गिरफ्तार

बलिया। अपराधियों के खिलाफ चल रहे ‘क्रैक डाउन अभियान’ के तहत बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली। थाना गड़वार पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इनमें ₹15,000 का इनामी अपराधी राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धूरन सिंह भी शामिल है।पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में दोनों को पैर में गोली लगी।
तीसरा साथी निरंजन सिंह फरार हो गया।पूछताछ में बदमाशों ने 28 सितंबर को त्रिकालपुर में एजाजुल हक की हत्या करने की बात कबूल की।पुलिस ने उनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। घायल बदमाशों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश में हुई इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल है।
Continue Reading