बलिया
भाजपा सरकार में माफियाओं और अपराधियों का सफाया – MLC हंसराज विश्वकर्मा

सिकन्दरपुर (बलिया), जयदेश। भाजपा एमएलसी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी हंसराज विश्वकर्मा शनिवार को बलिया पहुंचे। उन्होंने पीएमओ कार्यालय, बनारस में कार्यरत शिवचरण पाठक की माता जी के निधन पर उनके आवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि के बाद विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय शर्मा के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वहित और राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। अपराधियों और माफियाओं का सफाया हो रहा है, और पार्टी बिना भेदभाव के जनसेवा में लगी है।एमएलसी ने दावा किया कि वर्ष 2027 में भाजपा पुनः प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।