Connect with us

गाजीपुर

भांवरकोल पुलिस ने महिलाओं-बालिकाओं को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी

Published

on

गाजीपुर। जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र में शनिवार को मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत पुलिस द्वारा “पुलिस की पाठशाला/चौपाल” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी भांवरकोल के निर्देशन में पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों और ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया।

पुलिस कर्मियों ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या उत्पीड़न की स्थिति में वे तुरंत महिला पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा 112 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इसके अलावा पुलिस ने साइबर अपराधों से बचाव, ऑनलाइन ठगी से सावधानी और सोशल मीडिया पर सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को पंपलेट और जानकारी-पत्र वितरित किए, जिनमें विभिन्न सरकारी योजनाओं, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों और सुरक्षा संबंधित हेल्पलाइन नंबरों का उल्लेख किया गया था।

थाना प्रभारी भांवरकोल ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस केवल सुरक्षा देने वाली संस्था नहीं, बल्कि समाज में विश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करने का माध्यम भी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page