गाजीपुर
घात लगाकर बैठे हमलावरों ने पिता-पुत्र पर किया जानलेवा हमला

नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के सिहोरी गाँव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने ओमप्रकाश पांडेय के घर पर लाठी-डंडा और टांगी जैसे घातक हथियार लेकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर जान से मारने और दंगा फैलाने की नियत से आए थे, लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप के कारण वे भाग निकले। पूरी घटना घर पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
घटना के बाद ओमप्रकाश पांडेय ने तुरंत 112 पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी, जिस पर PRV टीम मौके पर पहुँची और थाने में लिखित शिकायत देने की सलाह दी। थाने में शिकायत दर्ज कर घर लौटते समय ओमप्रकाश पांडेय और उनके पुत्र उपेंद्र पांडेय पर पहले से घात लगाकर बैठे हमलावरों ने पुनः लाठी, डंडों और टांगी से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना नंदगंज थाने में दी, परंतु अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि CCTV फुटेज और गवाहों के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता से दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने शासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, लोगों का कहना है कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा — इसके बावजूद कार्रवाई न होना चिंता का विषय है।