गाजीपुर
कम्पोजिट स्कूल बीकापुर में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

गाजीपुर। कम्पोजिट स्कूल बीकापुर, गाज़ीपुर में “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child)” बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन की सहयोगी संस्था ह्युंडई इंडिया मोटर फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें उन्होंने मिशन शक्ति, जेंडर इक्वैलिटी (Gender Equality), और बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक विषयों पर सुंदर व प्रेरणादायक पोस्टर बनाए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री अंजना राय प्राचार्य- खाकी बाबा पी जी कॉलेज- गाज़ीपुर एवं विशिष्ट अतिथि- माया रानी( भारत विकास परिषद सदस्य),डॉ. ऋतिका सिंह(दंत चिकित्सक), अनीता तिवारी (महिला संयोजिका सदस्य) एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अजय कुमार व समस्त शिक्षिका गण उपस्थित रहे।
उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “बालिकाएं हमारे समाज की आधार हैं और उनके सशक्तिकरण से ही हमारा भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। एवं गांव के लोग उपस्थित रहे
कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ और अगस्त्या फाउंडेशन के इंचार्ज एवं विद्या वाहिनी के प्रशिक्षिक ओमप्रकाश प्रजापति वं गांव के लोग उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।