गाजीपुर
भुड़कुड़ा मठ पहुंचे सीएम योगी, रामाश्रय दास की प्रतिमा का किया अनावरण

भुड़कुड़ा (गाजीपुर)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हथियाराम मठ से हेलीकॉप्टर द्वारा भुड़कुड़ा मठ पहुंचकर परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने मठ परिसर में स्थित सभी समाधियों का दर्शन-पूजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने मठ परिसर स्थित महाविद्यालय में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। इसके पश्चात प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं 10 अक्टूबर 2006 को भुड़कुड़ा मठ आया था, जब महंत रामाश्रय दास जी जीवित थे। उनसे मिलकर आशीर्वाद लिया था। आज उन्हीं की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला है, यह मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है।”
मुख्यमंत्री ने मठ के वर्तमान महंत शत्रुघ्न दास का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मठ की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भुड़कुड़ा मठ द्वारा संचालित महाविद्यालय आज न केवल जनपद गाज़ीपुर बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी विशेष पहचान बना चुका है।
योगी आदित्यनाथ ने जनपद की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि जब तक युवा शिक्षा, सेवा और संस्कार के पथ पर नहीं चलेंगे, तब तक विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में अनुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखें।
इस अवसर पर अभिनव सिन्हा, डॉ. संगीता बलवंत, सपना सिंह, बेदी राम पारस राय, अरुण सिंह, राधे मोहन सिंह, उमाशंकर पांडे, विपिन सिंह, विशाल सिंह चंचल, रविंद्र जायसवाल, पीयूष राय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष मिश्रा एवं दीपक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।