गाजीपुर
दिलदारनगर रेलवे पुलिस ने चार शराब तस्कर दबोचे

जमानियां ( गाजीपुर)। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर एवं जीआरपी दिलदारनगर की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। ट्रेनों के माध्यम से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेज़ी शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु निरीक्षक प्रभारी दिलदारनगर के निर्देशन में चलाए गए अभियान में सउनि. ऋषिकेश राय शर्मा, प्र.आ. मोहम्मद सेराज अंसारी, आ. हरिशंकर सिंह, आ. अरुण कुमार सिंह (रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर) तथा आरक्षी आशीष कुमार सिंह (जीआरपी चौकी दिलदारनगर) शामिल थे।
टीम ने डीडीयू स्टेशन से ट्रेन संख्या 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस में सघन चेकिंग के दौरान चार व्यक्तियों को अवैध रूप से अंग्रेज़ी शराब ले जाते हुए पकड़ा। सभी को दिलदारनगर स्टेशन पर उतारा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम गुलशन कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता ललित साव, निवासी वार्ड संख्या 29, शेखपुरा, बिहार, उदय कुमार सिंह (उम्र 40 वर्ष), पिता स्व. श्रीराम देव सिंह, निवासी बड़की गायघाट, थाना ब्रह्मपुर, जिला बक्सर, बिहार, मुरारी कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता विजय सिंह, निवासी असपुरा, थाना बिक्रम, जिला पटना, बिहार, कुंदन कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता अजय कुमार, निवासी अराप, थाना बिक्रम, जिला पटना, बिहार के रहने वाले है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। कुल 23.100 लीटर अंग्रेज़ी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 19,420 रुपये बताई गई है।
टीम ने मौके पर जप्ती सूची तैयार की और बरामद शराब को सुरक्षित कर लिया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के दौरान BNSS की धारा 105 एवं मानवाधिकार नियमों का पूर्ण पालन किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध रेसुब पोस्ट दिलदारनगर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डीडीयू के समक्ष प्रस्तुत किया गया।