गाजीपुर
कई धाराओं में नामजद वांछित अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद की थाना रेवतीपुर पुलिस की टीम ने शनिवार को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्त खिचड़ू राजभर को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना रेवतीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 134/25 के तहत दर्ज मामलों के सिलसिले में की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त खिचड़ू राजभर (37 वर्ष) पुत्र स्व0 बलिराम राजभर, निवासी ग्राम विरऊपुर को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर धारा 65(2), 115(2), 351(3), 352, बी0एन0एस0 तथा 5M/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।
गिरफ्तार के बाद अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए थाना ले जाया गया। इस कार्रवाई में उ0नि0 संजय कुमार यादव मय टीम की भूमिका सराहनीय रही।
Continue Reading