गाजीपुर
करवा चौथ : निर्जला व्रत रख सुहागिनों ने जताया प्रेम, चांद को अर्घ्य देकर मांगी पति की दीर्घायु

नंदगंज (गाजीपुर)। नंदगंज और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना के साथ सुहागिनों ने रविवार की रात करवा चौथ का निर्जला व्रत बड़े उल्लास व भक्तिभाव के साथ रखते हुए चांद दर्शन के साथ अपने पति के मुखड़े का भी चलनी के माध्यम से दर्शन किया और अपने दिनभर के निर्जला व्रत को तोड़ा। क्षेत्र में शाम होते ही श्रृंगार में सजी सुहागिनें पति व बच्चों के साथ छतों पर जाकर विधिवत पूजापाठ करने के बाद चांद के उदय होने का इंतजार करने लगीं।
चांद उदित होते ही महिलाओं ने उन्हें अर्घ्य देने के साथ विधिवत पूजा की और पति की लंबी आयु व सुख-समृद्धि की कामना की। तत्पश्चात पति के हाथों से अन्न व जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में करवाचौथ व्रत दिन-प्रतिदिन छठ पूजा की तरह बढ़ता ही जा रहा है। इस व्रत को लेकर बाजारों में सामानों की खरीदारी हेतु महिला-पुरुषों की दो दिन पूर्व से ही चहल-पहल बढ़ गई थी।