वाराणसी
अब देश-विदेश के पर्यटक कर सकेंगे काशी का हवाई दर्शन

वाराणसी। अब देश-दुनिया के पर्यटक वाराणसी महादेव की नगरी को हेलिकॉप्टर से निहार सकेंगे। अर्धचंद्राकार घाटों के अंतिम छोर पर नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में बने नमो घाट से हेलिकॉप्टर उड़ान शुरू होगी। पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए सर्वेक्षण, सुरक्षा और परीक्षण के सभी चरण पूरे कर लिए गए हैं। हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने वाली कंपनियां बाबतपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी से औपचारिकताएं पूरी कर रही हैं।
इस सेवा के तहत पर्यटक काशी के घाटों, काशी विश्वनाथ धाम, महाश्मशान समेत अन्य प्रमुख स्थलों का हवाई दर्शन सात से आठ मिनट में कर सकेंगे। प्रारंभिक तौर पर तीन और छह सीटर हेलिकॉप्टर उपलब्ध होंगे। पर्यटन विशेषज्ञों के अनुसार यह सेवा वाराणसी को स्काई टूरिज्म के नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगी और स्थानीय रोजगार तथा पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। नमो घाट पहला ऐसा घाट है जो जल, थल और नभ से जुड़ेगा।