चन्दौली
सकलडीहा पीजी कॉलेज में जलजमाव, छात्र सहित शिक्षक परेशान

सकलडीहा (चंदौली)। बीते दिनों हुई लगातार बारिश से सकलडीहा पीजी कॉलेज और बिजली उपकेंद्र जलमग्न हैं। बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण विद्यालय के छात्रों सहित कर्मचारियों के लिए समस्या बनी हुई है। भारी जलजमाव से छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। लोगों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
पिछले दिनों लगातार बारिश हुई थी, जिससे सकलडीहा कस्बे में स्थित बिजली उपकेंद्र, सकलडीहा पीजी कॉलेज, सकलडीहा इंटर कॉलेज का खेल मैदान, ब्लॉक मुख्यालय, डायट, एलटी मॉडल स्कूल सहित अन्य सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थानों में जलजमाव हो गया है। जलजमाव से एक ओर विद्युत आपूर्ति पर संकट है, तो दूसरी ओर सकलडीहा पीजी कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि पूर्व में मंत्री, विधायक सहित अधिकारियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था। दो वर्ष बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने सकलडीहा स्थित विभिन्न कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों से जलनिकासी की मांग जिला प्रशासन से उठाई है।