चन्दौली
नदी में औंधे मुंह तैरता मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

बबुरी (चंदौली)। क्षेत्र के नेकनामपुर गांव के पास चंद्रप्रभा नदी में शुक्रवार की शाम पानी में औंधे मुंह तैरती एक महिला के शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना बबुरी पुलिस को दी, जिस पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम नेकनामपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के कुछ लोगों ने चंद्रप्रभा नदी में एक महिला का तैरता हुआ शव देखा। देखते ही देखते उक्त स्थान पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी, जिस पर बबुरी पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस के अनुसार शव 2 से 3 दिन पुराना लग रहा था। पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शरीर के फूल जाने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई। महिला ने पीले रंग का सूट-सलवार पहना हुआ था। सलवार शव के घुटने तक चढ़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया।