राज्य-राजधानी
छात्रा श्वेता बनीं एक दिन की डीएम, संभाली जिले की कमान

संतकबीरनगर। महिला सशक्तिकरण को नई दिशा देने वाले राज्य सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जिले की मेधावी छात्रा श्वेता तिवारी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खलीलाबाद की कक्षा 12 की छात्रा, को एक दिन के लिए प्रतीकात्मक जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया।
इस विशेष अवसर पर श्वेता तिवारी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 20 से अधिक आवेदन पत्रों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उनकी कार्यशैली और आत्मविश्वास को देख सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रभावित हुए।
डीएम कार्यालय पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रा श्वेता का फूल-मालाओं और मोमेंटो देकर स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है ताकि वे आने वाले समय में देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों ने कहा कि ऐसी पहलें बेटियों को प्रेरणा देती हैं और यह साबित करती हैं कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।