बलिया
घटी GST, मिला उपहार, व्यापारियों ने जताया आभार

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा में पूर्व चेयरमैन बशिष्ठ नारायण सोनी के नेतृत्व में शिवम् गली स्थित मंदिर परिसर में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विरेंद्र सिंह मस्त और पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू शामिल हुए।बैठक का मुख्य विषय रहा हाल ही में घटी जीएसटी दरें, जिस पर विस्तार से चर्चा की गई।
व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने इसे “सरकार की ओर से दिया गया उपहार” बताया और इसके लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया।
पूर्व सांसद विरेंद्र सिंह मस्त ने अपने संबोधन में कहा कि “सरकार का लक्ष्य व्यापार को आसान बनाना और स्थानीय स्तर पर आर्थिक मजबूती लाना है। व्यापारियों के सहयोग से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।”पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने भी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को उचित मंच पर उठाया जाएगा।इस दौरान पूर्व चेयरमैन बशिष्ठ नारायण सोनी ने स्थानीय व्यापारियों की कई समस्याओं को सामने रखा — जैसे बाजार में सड़क व्यवस्था, बिजली आपूर्ति और टैक्स प्रक्रिया की जटिलता।
सांसद ने हरसंभव समाधान का भरोसा दिया।बैठक में अविनाश सोनी, परवेज अंसारी, श्याम कृष्ण गोयल, इकबाल अंसारी, राजेश सोनी, प्रभु जी सोनी, संदीप कसेरा, किशन सोनी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।अंत में सभी ने एकजुट होकर “आत्मनिर्भर भारत स्वराज” के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।