राष्ट्रीय
चुनाव आयोग ने किया बिहार विधानपरिषद चुनावों की तारीखों का ऐलान
पटना। चुनाव आयोग ने बुधवार को बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 9 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 16 मार्च को नामांकन होगा। वहीं 4 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 7 अप्रैल को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे।
चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 4 अप्रैल को विधानपरिषद की 24 सीटों पर मतदान होगा। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके बाद 7 अप्रैल को वोटिंग होगी। चुनावों को लेकर सीटों का बंटवारा भी हो गया है। एनडीए में बीजेपी 12, जेडीयू 11 और आरएलजेपी 1 सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा ने रोहतास,औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किसनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि जेडीयू ने पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबक आरएलजेपी को वैशाली सीट दी गई है।