वाराणसी
मानसिक अस्पताल से फरार बंदी गिरफ्तार

वाराणसी। कैंट पुलिस ने पांडेयपुर फ्लाईओवर के पास से मानसिक अस्पताल से फरार चंदर पासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उन्नाव के हंसनगंज थाना क्षेत्र के न्योतनी गाँव का निवासी है। उसे तुरंत जेल भेज दिया गया।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि चंदर पासी उन्नाव जेल में निरूद्ध था और कोर्ट के आदेश पर मानसिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लगभग पांच दिन पहले शुक्रवार को उसने अस्पताल की दीवार फांदकर फरार हो गया था।
इस मामले में अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अरविंद सिंह ने चंदर पासी और अस्पताल के पांच कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की टीमें लगातार उसकी खोजबीन में लगी हुई थीं। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे से भागने का प्रयास कर रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।