वाराणसी
तीन क्विंटल से अधिक अवैध पटाखा बरामद

दीपावली से पहले चौक पुलिस की बड़ी कार्रवाई
वाराणसी। आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनज़र अवैध पटाखों की बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चौक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नया चौक क्षेत्र के एक भवन से 306 किलो अवैध पटाखे बरामद किए हैं। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना चौक दिलीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, शुभम शर्मा, मानसी वर्मा, हेड कांस्टेबल अरविंद यादव और महिला कांस्टेबल श्वेता सिंह की टीम बीती रात लगभग 9:45 बजे चौक क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि नया चौक स्थित एक मकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखे रखे गए हैं।
पुलिस मौके पर पहुंची और मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को नौ बोरियों और एक गत्ते के कार्टन में कुल 306 किलो अवैध पटाखे मिले। इस दौरान दो व्यक्ति, नन्ने और विशाल, गली से फरार हो गए। मकान के स्वामी शेख मो. आसिफ पुत्र मो. अली निवासी सी.के. 46/76 नया चौक को गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ थाना चौक में मु.अ.सं. 125/2025, धारा 287 बीएनएस एवं 9B विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी आगामी त्योहारी सीजन में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की तैयारी में थे। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को रिहायशी इलाके में रखना गंभीर खतरे का कारण बन सकता था। मुख्य आरोपी शेख मो. आसिफ का पहले भी चेतगंज एवं चौक में विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं में आपराधिक इतिहास है।
पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और अवैध विस्फोटक के स्रोत की जांच की जा रही है। कमिश्नरेट वाराणसी में आगामी त्योहारी सीजन में अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।