गाजीपुर
डीएम ने की पीसीएस परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

25 केंद्रों पर 10872 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 को लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा एवं तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को पूरी जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियम उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परीक्षा की शुचिता भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा केंद्रों का समय रहते निरीक्षण कर लें। अप्रोच मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था आदि की गहन जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट के गोपनीय बंडलों की प्राप्ति से लेकर वितरण तक की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ पारदर्शी ढंग से की जाए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ने विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा दिवस पर सुबह से शाम तक हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में परीक्षा 12 अक्टूबर (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी पहला सत्र: पूर्वाह्न 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र: अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक चलेगा।
इस परीक्षा में कुल 10872 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 8 जोनल मजिस्ट्रेट, 25 केंद्र व्यवस्थापक एवं 25 सह केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती की गई है।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक, आयोग के नामित अधिकारी सहित सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।