Connect with us

शिक्षा

सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल :  टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

Published

on

निरंतर चलता रहेगा विद्यालय में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम : डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी

संत कबीर नगर। खलीलाबाद स्थित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हाई स्कूल पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन ने फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए। जैसे ही छात्र-छात्राओं के हाथों में टैबलेट पहुंचे, उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर ओ.पी. पांडे, प्रोफेसर विनीता पाठक, सीओ सदर अजय सिंह और कोतवाल पंकज पांडे ने एकेडमी के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी के साथ स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया।

Advertisement

टैबलेट वितरण का उद्देश्य
विद्यालय परिवार द्वारा हाई स्कूल पास करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित करने का उद्देश्य उनकी शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाना और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ना है। डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि “सूर्या परिवार छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर है और विद्यालय प्रबंध तंत्र लगातार छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए आगे खड़ा है।”

टैबलेट वितरण समारोह के दौरान डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। सूर्या परिवार सदैव विद्यार्थियों की प्रगति के लिए समर्पित रहेगा।”

प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा, “विद्यालय परिवार का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को न केवल शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक से भी जोड़ना है। हमें विश्वास है कि टैबलेट का सदुपयोग करते हुए छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगे।”

Advertisement

कार्यक्रम में प्रोफेसर ओ.पी. पांडे, प्रोफेसर विनीता पाठक और सीओ सदर अजय सिंह ने विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा छात्रों को बेहतर शिक्षा देने और उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे इस सुविधा का पूर्ण सदुपयोग कर विद्यालय का नाम रोशन करें।

दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण: स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

टैबलेट वितरण: हाई स्कूल पास करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए।

Advertisement

अतिथियों की उपस्थिति: विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाया।

छात्र-छात्राओं की खुशी: टैबलेट प्राप्त कर छात्रों के चेहरों पर उमंग और प्रसन्नता झलक उठी।

सूर्या एकेडमी में टैबलेट वितरण समारोह पूरी तरह सफल रहा। यह आयोजन छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और उनकी शैक्षिक गुणवत्ता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page