राज्य-राजधानी
घर में घुसकर मारपीट, 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज
महिलाओं की भी अहम भूमिका
संत कबीर नगर। जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और मारपीट की। इस घटना में सात महिलाएं और पांच पुरुष शामिल बताए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने सभी बारह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला आपसी रंजिश और जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने पहले गाली-गलौज की, फिर घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को काबू में किया। बखिरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
