राज्य-राजधानी
सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में टैब वितरण समारोह आज

अधिकारी से लेकर प्रोफेसर तक होंगे कार्यक्रम के अतिथि
संत कबीर नगर। खलीलाबाद मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में आगामी 7 अक्टूबर 2025 को हर वर्ष की भांति इस बार भी कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में जिले के नामी अधिकारी, शिक्षाविद् व प्रोफेसर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
अपने पिता शिक्षा जगत के मालवीय स्वर्गीय पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के सपनों को साकार कर रहे हैं डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी। विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी का सपना था कि उनके विद्यालय के विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुड़ें। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने टैब वितरण की परंपरा की शुरुआत की थी।

उनके स्वप्न को साकार करते हुए विद्यालय के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने इस परंपरा को निरंतर बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि “दादाजी ने जो सपना देखा था, उसे हम हर वर्ष आगे बढ़ा रहे हैं ताकि छात्र आधुनिक तकनीक के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हों।”
कक्षा 11वीं के छात्रों को ही टैब देने का विशेष कारण
विद्यालय की प्रबंध निदेशक सविता चतुर्वेदी ने बताया कि स्वर्गीय दादाजी का मानना था कि “कक्षा 11वीं तक पहुंचने के बाद विद्यार्थी सही-गलत की पहचान करने लगते हैं और वे तकनीक का सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।