राज्य-राजधानी
रमन होंडा एजेंसी का पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण ने किया उद्घाटन

संत कबीर नगर में रमन होंडा एजेंसी का उद्घाटन पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने किया। यह एजेंसी काली जगदीशपुर चौराहे पर स्थित है और यहां होंडा की सभी प्रकार की बाइकें उचित दाम पर उपलब्ध हैं। एजेंसी के संचालक भोला दुबे ने बताया कि फाइनेंस की भी विशेष व्यवस्था की गई है और होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटी भी यहां ग्राहकों को उचित मूल्य पर उपलब्ध करायी जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता अरविंद पांडेय भी उपस्थित थे। एजेंसी के डायरेक्टर आत्मा प्रसाद पांडेय ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर आत्मा प्रसाद दुवे, नरेंद्र ओझा रिंकू, अरविंद पांडेय, सत्यपाल सिंह, मोनू चौबे, शिवम चौबे, धर्मेंद्र ओझा, अभयनंदन सिंह, दुर्विजय सिंह, बिला चौरसिया, अजय पांडेय, संदीप सिंह, अमरेंद्र दुबे, लड्डू दुबे, मोहन पांडेय विनय दुबे, अभय तिवारी पिंटू आदि लोग उपस्थित रहे।