वाराणसी
देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपित भोथी हाशमी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फूलपुर के हरिनाथपुर निवासी अवनीश सिंह विक्की ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि नेवादा निवासी भोथी हाशमी सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। साथ ही, वह ‘आई लव मोहम्मद’ का नारा लगाता है और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक वीडियो भी पोस्ट करता है।
घटना की जानकारी होने पर भाजपा नेता दीपक सिंह और अतुल रावत बेलवा के नेतृत्व में कई लोगों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सौहार्द बिगाड़ने और माहौल खराब करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है।