वाराणसी
राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी

वाराणसी। समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दूबे ने बताया कि राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह छात्रावास महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर और आशापुर में संचालित हैं।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दोनों छात्रावासों में प्रवेश के लिए नियमानुसार 70 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों के लिए और शेष 30 प्रतिशत सीटें सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी।
समाज कल्याण अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में छात्र की योग्यता, मूल निवास स्थान की दूरी एवं अन्य मानदंडों को ध्यान में रखा जाएगा।
Continue Reading