Connect with us

वाराणसी

करंट लगने से युवक की मौत पर अजय राय ने जताया शोक, सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Published

on

वाराणसी। बड़ी पियरी क्षेत्र में शनिवार को खंभे से करंट लगने से हिमांशु सिंह की दर्दनाक और असामयिक मृत्यु हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के निवास स्थान पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

अजय राय ने कहा कि “काशी में हजारों खंभे खुले बक्सों और अधूरी अंडरग्राउंड वायरिंग के साथ पड़े हैं, जिन पर जिम्मेदार विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया। हमने कई बार चेतावनी दी थी, बाढ़ और बारिश के समय भी सतर्कता बरतने को कहा था। आज एक स्वस्थ युवा का जीवन करंट से समाप्त हुआ — यह सरकार की उदासीनता और लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है।”

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हजारों-हजार करोड़ के कॉस्मेटिक विकास हुए, लेकिन आज भी नागरिकों की मूलभूत सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। खुले तार और अधूरी बिजली व्यवस्था के कारण एक और परिवार पर अनावश्यक पीड़ा आई है। क्या यही विकास है? क्या यही जिम्मेदारी है? प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में क्या जान की कोई कीमत नहीं है?”

अजय राय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “परियोजनाओं के नाम पर धन उगाही, धांधली और अनियमितता लगातार जारी है। न कोई मानक है, न कोई नीति — सिर्फ काशी की जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है। विकास के नाम पर अंधाधुंध परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, पर निगरानी और जवाबदेही शून्य है। लगातार बिजली की लापरवाही से लोगों की जानें जा रही हैं, लेकिन आज तक न तो प्रधानमंत्री और न मुख्यमंत्री किसी मृतक के घर गए। मोदी जी, काशी को प्रयोगशाला मत बनाइए — परियोजनाओं पर ध्यान दीजिए, मानक तय करिए और गैर जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित करिए।”

उन्होंने कहा कि “ईश्वर मृतक के परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दें। हम काशीवासियों से विनम्र निवेदन करते हैं कि बरसात और खराब मौसम में सावधानी बरतें, क्योंकि इस मोदी–योगी सरकार को आपकी जान से कोई लेना-देना नहीं है। अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा के लिए खुद सजग रहें। सरकार सोई है — लेकिन हमें जागना होगा, क्योंकि सरकार को आपके जीवन से कोई मतलब नहीं है।”

Advertisement

अजय राय ने मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही जिम्मेदार अधिकारी और विभाग के विरुद्ध जांच कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि “बाबा विश्वनाथ जी हिमांशु सिंह की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। ॐ शांति।”

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज वर्मा मनू, सफ़क़ रिजवी, मंगलेश सिंह, किशन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page