वाराणसी
महानगर कांग्रेस कमेटी की संगठन सृजन समीक्षा और मासिक बैठक सम्पन्न

बूथ स्तर तक कमेटी गठित करने का लक्ष्य
वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक महानगर कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
राघवेंद्र चौबे ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार महानगर के 13 ब्लॉक, 50 मंडल एवं 100 वार्डों का गठन पूर्ण हो चुका है। अब अगला कदम बूथ स्तर पर कमेटी गठित करना है। इसके लिए कांग्रेस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सक्रियता के साथ इस कार्य को पूर्ण करें।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक महीने के पहले रविवार को महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक होगी, जबकि दूसरे रविवार को प्रत्येक महीने में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में मंडल कमेटी के साथ ही वार्ड कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने आसमा फातिमा को कांग्रेस में शामिल करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, वकील अंसारी, रमजान अली, मयंक चौबे, वसीम अंसारी, शशि सोनकर, मुहम्मद यासीन राइन, संतोष चौरसिया, वन्दना जायसवाल, आशिष केशरी, हसन मेहदी कब्बन, प्रमोद वर्मा, नरसिंह दास, मनोज वर्मा, आकाश त्रिपाठी, शमसाद अहमद, आनंद चौबे, दीपक यादव, सुरेंद्र कन्नौजिया, रामबृक्ष निसाद, डॉ. मनोज सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।