राज्य-राजधानी
ड्रग्स तस्करी के आरोप में पूर्व एनएसजी कमांडो गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने वर्ष 2008 में मुंबई के होटल ताज पर हुए आतंकी हमले (26/11) में आतंकियों के खिलाफ बहादुरी दिखाने वाले पूर्व एनएसजी कमांडो बजरंग सिंह को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एटीएस के महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि बजरंग तेलंगाना और ओडिशा से गांजा लाकर राजस्थान में विभिन्न इलाकों में बेचता था। उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
बजरंग सिंह मूल रूप से सीकर जिले के फतेहपुर का निवासी है। करीब दो महीने से एटीएस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि बजरंग बुधवार को चूरू जिले के रतनगढ़ में मौजूद है। इस सूचना के आधार पर एटीएस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में बजरंग हैदराबाद में सौ किलो गांजे की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
आईजी विकास कुमार ने बताया कि बजरंग ने 7 साल तक आतंकवाद रोधी अभियानों में हिस्सा लिया और 2008 के 26/11 मुंबई हमले के दौरान ताज होटल ऑपरेशन में शामिल था। लेकिन 2021 में रिटायरमेंट के बाद वह अपराध की राह पर चल पड़ा। अपने गांव लौटकर उसने राजनीति में असफल कोशिश की और पत्नी को प्रधानी का चुनाव लड़वाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद अपराधियों के साथ जुड़कर उसने गांजा तस्करी का रास्ता चुना।