चन्दौली
कांग्रेस कमेटी ने गांधी-शास्त्री और मसूरिया दीन पासी जयंती पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

गोष्ठी में कांग्रेस नेताओं ने सत्य, अहिंसा व बंधुत्व का दिया संदेश
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसूरिया दीन पासी जी के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कांग्रेस जनों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रातः कांग्रेस जन जुलूस के रूप में नगर में प्रभात फेरी निकालते हुए धर्मशाला रोड स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत शास्त्री पार्क पहुँचे और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात पूर्वी बाजार में जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी व शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कांग्रेस के जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी गई और देश आजाद हुआ। आज देश में फैले सांप्रदायिकता, हिंसा व नफरत को बापू के सत्य, अहिंसा और बंधुत्व के मार्ग पर चलकर ही मिटाया जा सकता है।
गोष्ठी में शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म मुगलसराय में हुआ था, यह हम नगरवासियों के लिए गौरव की बात है। लाल बहादुर शास्त्री जी ने गरीबों के आंगन से उठकर देश के सर्वोच्च पद पर पहुँचकर यह साबित किया कि ईमानदारी, मेहनत और संकल्प से कुछ भी पाया जा सकता है। श्री गुप्ता ने कहा कि मसूरिया दीन पासी का स्वतंत्रता संग्राम में दिया गया योगदान अनमोल है।
कार्यक्रम में सर्वश्री हीरालाल शर्मा, दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, गंगाराम, नवीन पांडे, संतोष तिवारी, विजय गुप्ता, नेहाल अख्तर, राजकुमार अरोड़ा, भीम सिंह, दशरथ चौहान, ट्जा एलियट, आलोक पटेल, राम मूरत गुप्ता, इम्तियाज अहमद, इसरार अहमद, राकेश सिंह, राकेश चौधरी, अनवर सादात, रमेश पांडे, ऋषि दयाल, मुन्नी पटेल, पी कुजूर, कन्हैया मोदनवाल, निसार शाह, दिलीप पाल, पी कुजूर जी, प्रमोद मौर्या, अजीत गिरी, प्रेमचंद गुप्ता, श्रीकांत पाठक, पवन सैमसंग, मुस्कान नियाज अहमद, मनोज सिंह, संजय जयसवाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी बाजार के वार्ड अध्यक्ष इकबाल अहमद ने की और संचालन शाहिद तौसीफ ने किया।