मिर्ज़ापुर
बजरंग दल के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज जायसवाल शामिल

मिर्जापुर। विजया दशमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, इमली महादेव मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष की भांति शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में काशी प्रांत के उपाध्यक्ष विद्याभूषण दुबे ने कहा कि नवरात्रि के नव दिन मां की आराधना के बाद दशमी को शस्त्र पूजन अनिवार्य है।कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विजया दशमी असत्य पर सत्य की विजय का दिन है।
उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करने और देवी-देवताओं का सम्मान करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देवी-देवताओं का अनुचित नृत्य करवाना बंद करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण सिंह, अशोक सिंह, प्रवीण मौर्य, प्रीतम केसरवानी, ओम प्रकाश मौर्य, शिवांशु सिंह, पवन उमर, गोपाल जी केसरवानी, बृजेश उमर, राहुल जैन, सुब्रतो गुप्ता, लाल जी बम, शोभित पाल, अवधेश सिंह, विजय मिश्रा गुड्डू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।